[ad_1]
सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर से ही सफाई के लिए 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है, जो लगातार गोरखपुर को चमकाने में लगा हुआ है।
बता दें कि गोरखपुर शहर की सड़कों की साफ-सफाई के लिए अब मशीनों का भी सहारा लिया जा रहा है। नगर निगम ने अपने नए वार्डों में साफ-सफाई की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए नगर निगम ने 15 नई ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली भी खरीद ली हैं। इन मशीनों का रूट निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत इन मशीनों से यातायात तिराहे के आसपास, सिविल लाइंस प्रथम व द्वितीय, गणेश चौराहा से एयरपोर्ट तक, ट्रांसपोर्टनगर से रेलवे स्टेशन तक साफ-सफाई की जाएगी।
रोड स्वीपिंग मशीन से एक घंटे में एक से डेढ़ किलोमीटर तक का सफर तय करते हुए सफाई की जा सकती है। वैक्यूम क्लीनर के जरिए ये मशीन सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाएगा। सफाई के दौरान धूल भी नहीं उड़ने देगी, क्योंकि साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होगा।
इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, सीएम योगी ने पहलवानों को किया सम्मानित
तीन करोड़ रुपये से अभी 15 ट्रैक्टर और दो मशीनें खरीदी गई हैं। आने वाले समय में इन्हें और बढ़ाया जा सकता है। इन मशीनों का फायदा होगा कि यह कम समय में ज्यादा सफाई करेगी। साथ ही इससे सफाई का परिणाम ज्यादा बेहतर होगा और धूल नहीं उड़ेगी।
[ad_2]
Source link