[ad_1]
![UP News: घर के बाहर झूला झूल रहे बालक के गले में फंदा कसने से मौत, मची चीख पुकार boy swinging on swing died due to noose around his neck In Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/mainpuri-news-harashha-ka-fail-fata_1692630190.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mainpuri News: हर्ष का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की शाम घर के बाहर झूला झूल रहे एक बालक के गले में रस्सी कस गई। बालक निढाल होकर जमीन पर गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना घिरोर थाना क्षेत्र के चापरी गांव की है। गांव निवासी सतेंद्र यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका आठ वर्षीय पुत्र हर्ष यादव सोमवार की शाम घर के बाहर नीम के पेड़ पर पड़े झूले पर झूल रहा था। आसपास कोई नहीं था। इस बीच अचानक झूला एक ओर झुक गया और हर्ष के गले में रस्सी का फंदा कसता चला गया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: स्कूल गई सातवीं की छात्रा का खेत पर इस हाल में मिला शव, कपड़े थे अस्त-व्यस्त; देखकर चीख पड़े परिजन
[ad_2]
Source link