[ad_1]
![UP News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... एक अक्तूबर से बदल लाएगा 182 ट्रेनों के संचालन का समय Timings of 182 trains will change from 1st October](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/03/04/train-demo_1646408959.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के संचालन का समय एक अक्तूबर से बदल लाएगा। 30 सितंबर को रेलवे ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी करेगा। बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों के आने-जाने के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव होगा।
बरेली से होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन के अलावा, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन से अप-डाउन 182 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन हैं। अन्य ट्रेनें सप्ताह में एक, दो, तीन और चार दिन बरेली से होकर गुजरती हैं। चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन की अप-डाउन 14 और पूर्वोत्तर रेलवे की टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन की अप-डाउन 18 ट्रेनें हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी: दो लड़कियों ने की शादी, एक नाबालिग दूसरी पहले से शादीशुदा; पढ़ें पति को छोड़ क्यों थामा सहेली का हाथ
[ad_2]
Source link