[ad_1]
व्यापारी नेता और उनकी पुत्रवधू का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के व्यापारी नेता और दवा कारोबारी चंद्रपाल (55) और उनकी पुत्रवधू शिल्पी (28) पत्नी सर्वेश चंद्र की मंगलवार सुबह गजरौला में हाईवे पर हुए हादसे में मौत हो गई। उनके दो बेटों सहित छह लोग घायल हो गए। तीन घायलों को निजी अस्पताल में जबकि पांच को सीएचसी में ले जाया गया। मृतक प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मोहल्ले में रहते हैं।
हादसा मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे गजरौला-रजबपुर के बीच हुआ। शाहजहांपुर के पंचशील तिराहा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक चंद्रपाल व्यापारी नेता थे। उनका बेटा सर्वेश चंद्र वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। सर्वेश चंद्र की पत्नी शिल्पी को डॉक्टरों ने डेंगू होने की पुष्टि की थी। परिजनों ने उसे मुरादाबाद में भर्ती कराया। सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसे दिल्ली ले गए। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर शिल्पी की हालत खतरे में देख चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: ब्लॉगर साक्षी मिश्रा को मिल रहीं धमकियां, अजितेश के साथ किया था अंतरजातीय प्रेम विवाह
परिजन शिल्पी को लेकर निजी एंबुलेंस से घर लौट रहे थे। एंबुलेंस को दिल्ली का प्रवेश चला रहा था। एंबुलेंस में शिल्पी के साथ उनके ससुर चंद्रपाल, पति सर्वेश चंद्र, देवर विवेक, परिवार की ही कांति देवी पत्नी बुद्धन, प्रदीप और सचिन सवार थे। मंगलवार की तड़के साढ़े चार बजे हादसा हो गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से घायलों सर्वेश, सचिन, एंबुलेंस चालक प्रवेश को गजरौला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि प्रदीप, कांति देवी, शिल्पी, विवेक और चंद्रपाल को सीएचसी में लाया गया। चिकित्सकों ने चंद्रपाल मृत घोषित कर दिया गया। बाकी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिल्पी ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि हादसे में ससुर और पुत्रवधू की मौत हुई। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली।
[ad_2]
Source link