[ad_1]
![UP News: निषाद महाकुंभ से पहले आमने-सामने आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व पूर्व मंत्री जयप्रकाश Cabinet minister Sanjay Nishad and former minister Jayprakash came face to face before Nishad Mahakumbh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/22/750x506/be-sa-kabnata-matara-sajaya-nashhatha-va-parava-matara-jayaparakasha_1690003627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाएं से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व पूर्व मंत्री जयप्रकाश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने 24 जुलाई को निषाद महाकुंभ का आयोजन किया है। इससे पहले निषाद समाज का नेतृत्व करने का दावा करने वाले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और जयप्रकाश निषाद आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे को विभीषण व जयचंद बताते हुए समाज को सचेत रहने का आग्रह किया है।
पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने मछुआरा समाज को अनुसूचित जाति का लाभ दिलाने समेत अन्य मुद्दों पर 24 जुलाई को रामगढ़ताल स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में निषाद महाकुंभ का आयोजन किया है। इसकी जानकारी और उद्देश्य बताने के लिए वह शुक्रवार को सर्किट हाउस में एक बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किए थे।
इससे पहले ही दिन में सुबह 11.30 बजे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद सर्किट हाउस पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ पत्रकार वार्ता करने लगे।
दोपहर में 1.30 बजे तक उनके द्वारा मीटिंग हॉल नहीं छोड़ने पर जयप्रकाश निषाद सर्किट हाउस के हाल में ही कुर्सी मेज लगवा कर पत्रकारों से बातचीत करने लगे। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को जयचंद और विभीषण बताते हुए समाज को सचेत रहने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: DDU में बवाल: कैंट थाने के सामने सड़क जाम की कोशिश, पुलिस ने हटाया; धरने पर बैठ गए थे ABVP कार्यकर्ता
[ad_2]
Source link