Our Social Networks

UP News: पति को डर कहीं पत्नी भाग न जाए, इसलिए पढ़ाई रोकी, थाने पहुंची महिला; पुलिस ने समझाकर वापस भेजा

UP News: पति को डर कहीं पत्नी भाग न जाए, इसलिए पढ़ाई रोकी, थाने पहुंची महिला; पुलिस ने समझाकर वापस भेजा

[ad_1]

Fearing that she might leave somewhere, the husband stopped the wife from studying

महिला की सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महिला अफसर और उसके पति का विवाद अब दूसरों के जीवन को भी प्रभावित करने लगा है। सोनभद्र के महिला थाने में को ऐसा ही एक मामला पहुंचा। पति ने पत्नी को यह कहकर पढ़ने और परीक्षा देने से रोक दिया कि पढ़-लिखकर, वह कहीं छोड़कर न चली जाए। हालांकि महिला थाने पर पहंचे मामले को पुलिस ने शांत कराया। दंपती के बीच का विवाद सुलझ गया।

बिहार निवासी एक युवती की शादी सात साल पूर्व सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे भी हुए। विवाहिता एक काॅलेज में बीएससी की छात्रा है। महिला अफसर का प्रकरण सामने आने के बाद पति ने यह कहते हुए विवाहिता को स्कूल जाने और पेपर देने से मना कर दिया कि कहीं वह भी उसे छोड़ न दे। ऐसे में कुछ दिनों से दोनों अलग रह रहे हैं। मामला महिला थाने में पहुंच गया।

 ये भी पढ़ें: बच्चों के साथ पत्नी चली गई, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, गम में पति ने फंदे से लटक त्यागे प्राण

बिना इजाजत के पत्नी कहीं नहीं जाएगी

पीड़िता ने पति पर पेपर देने से रोकने की शिकायत की। महिला थानाध्यक्ष सरोजमा सिंह ने दोनों परिवार के सदस्यों को बुलाकर काउंसिलिंग की। उनके काफी समझाने के बाद युवक अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने के लिए तैयार हो गया। लेकिन शर्त रखी कि बिना इजाजत के पत्नी कहीं नहीं जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *