[ad_1]
![UP News: वादा पूरा करने में हांफी रोडवेज, बसों की कमी से बस स्टैंड पर जूझती रहीं बहनें; यात्री हुए परेशान Passengers troubled at bus stand due to lack of roadways buses in Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/30/750x506/manapara-ma-rakashhabthhana-para-radavaja-bsa-para-umaugdha-yataraya-ka-bhaugdha_1693399973.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मैनपुरी में रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रक्षाबंधन पर रोडवेज प्रशासन बहनों को किए गए वादों को पूरा नहीं कर सका। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह से ही घरों से निकली बहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूसरे जिलों के नौकरी करने वाले लोग जब परिवार के साथ घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनको बसों की कमी से जूझना पड़ा।
यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बहुत कम रही। गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान हुए। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अधिकांश महिलाएं और परिवार के साथ लोग बुधवार को ही घरों से निकले। रोडवेज की बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
[ad_2]
Source link