[ad_1]
![UP Politics: बड़ी लड़ाई के लिए सपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से बांदा में, अखिलेश होंगे रूबरू SP's two day worker training camp from Wednesday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/18/750x506/akhilesh-yadav_1687075089.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर बांदा में 16 व 17 अगस्त को होगा। पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव और दूसरे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू होंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 16 अगस्त को प्रथम सत्र की शुरुआत करेंगे। पहले दिन लोकतंत्र का भविष्य, जातीय जनगणना, सोशल मीडिया, वर्तमान सरकार में किसानों की स्थिति समेत कई विषयों पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव-2024 पर चर्चा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होगा।
बूथ बनाने में निर्वाचन आयोग के निर्देश ताक पर
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिलों में जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, सांसद, विधायकों द्वारा दर्ज कराई गईं आपत्तियों के आधार पर बूथों में परिवर्तन एवं संशोधन कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि निर्वाचन क्षेत्रों में कई बूथों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत बना दिया गया है। आरोप है कि सपा के परम्परागत मतदाताओं वाले पोलिंग स्टेशनों को छह किमी तक दूर कर दिया गया है। घनी आबादी के बीच, रेलवे लाइनों, बड़ी नहरों, बड़े नालों के पार पोलिंग स्टेशन बनाये गए हैं। यहां पहुंचने में मतदाताओं को परेशानी होगी। ज्ञापन में लखनऊ, गाजियाबाद, , बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच तथा अम्बेडकरनगर क्षेत्र के बूथों में सुधार के लिए सुझाव दर्ज कराए गए हैं।
[ad_2]
Source link