[ad_1]
![UP: तीन दिन बाद भी न खुला ससुराल का गेट, ग्रामीणों संग टेंट लगाकर धरने पर बैठी विवाहिता, सड़क पर चढ़ाई भट्ठी in-laws do not opens the gate even after 48 hours, married woman sat on strike in a tent outside](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/ghara-ka-bhara-btha-vavahata_1696938471.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घर के बाहर बैठी विवाहिता
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा में रोहटा रोड की एक कॉलोनी में विवाहिता 48 घंटे से ससुराल के बाहर धरने पर बैठी रही लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला। वहीं घर का ताला बंद कर ससुराल वाले रिश्तेदारी में चले गए हैं।
मोदीनगर गांव निवासी पूजा की शादी दो साल पूर्व रोहटा रोड की कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी। युवक बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है। विवाहिता ने शुक्रवार को एसएसपी को तहरीर देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में कार व पैसे कम लाने को लेकर ताना मारते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले पति उसे मायके छोड़ आया था।
तीन दिन पहले विवाहित परिजनों के साथ ससुराल पहुंची, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला। विवाहिता पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के घर के बाहर ही टेंट लगा दिया है। सड़क पर ही भट्ठी चढ़ा दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: दफ्तर पहुंचकर फाइलों में गड़बड़ियां ढूंढने लगा बंदर, केला देकर भी नहीं बनी बात, देखें वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link