[ad_1]
![UP : बाल गृह से छूटे अतीक के बेटों की कार के पीछे चलीं सैकड़ों गाड़ियां, रास्ते भर हुई आतिशबाजी, वीडियो वायरल Hundreds of vehicles run behind the car of Atiq sons released from children home](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/kafal-ka-vayaral-vadaya_1696961989.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काफिले का वायरल वीडियो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार को राजरूपपुर बालगृह से छूटने के बाद हटवा जा रहे अतीक अहमद के बेटे एहजम और अबान की कार के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चलीं। बाइक व कार पर सवार सैकड़ों युवक उनकी कार के पीछे चलते रहे। यही नहीं हटवा पहुंचने पर पटाखे भी फोड़े गए। वाहनों का यह काफिला जिधर से निकला, लोग इसे देखकर दंग रह गए। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो की पुलिस जांच करा रही है।
बालगृह से दोनों के छूटने के पहले ही बड़ी संख्या में युवक जुट गए थे। पुलिस इन्हें हटाती रही। लाठी पटककर कई बार खदेड़ा भी गया। बावजूद इसके, एहजम और अबान के निकलते ही इनकी कार के पीछे बड़ी संख्या में बाइक व कारों पर सवार युवक चल दिए। हालात कुछ ऐसे हुए मानो कोई काफिला चल रहा हो। कार के आगे बढ़ते-बढ़ते पीछे चलने वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ती गई।
हटवा चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते वाहनों की संख्या सौ के पार हो गई। कुछ युवक घोड़े पर सवार भी दिखाई दिए। जैसे ही दोनों भाइयों की कार हटवा पहुंची, वहां बाइक सवार कुछ युवकों ने खुशी में पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में अतीक के बेटों की कार के पीछे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जीप भी चलते दिखाई दी। इस मामले में एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया गया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link