[ad_1]
![UP: यूपी पुलिस की वो महिला सिपाही, जिसने फिल्मी दुनिया के लिए छोड़ दी थी नौकरी; अब है इस हाल में UP police Lady constable Priyanka Mishra again in news resigned from police job as soon as it went viral](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/09/03/lady-cop-priyanka-mishra_1630643274.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में तैनात रही महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर धमक जमाने के बाद प्रियंका मिश्रा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दिया था। सोच थी कि फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाएगी। 2021 में जब ये पूरा मामला हुआ तो उसे एक वेब सीरीज से ऑफर मिलने की बात भी सामने आई थी, लेकिन वो सफर शुरू होने से पहले ही दम तोड़ गया। प्रियंका मिश्रा ने पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह को प्रार्थनापत्र दिया था। इसमें आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने, जीवन यापन में कठिनाई का हवाला देते हुए सेवा में पुन: वापसी का आग्रह किया था। उसे नौकरी मिल भी गई, लेकिन 48 घंटे में ही चली गई।
[ad_2]
Source link