[ad_1]
![UP: सद्दाम ने किए थे उमेश पाल की हत्या के लिए इंतजाम, वारदात से 15 दिन पहले किया था ये काम... खुले और भी राज Mafia Ashraf s brother in law Saddam had made arrangements for murder of Umesh Pal](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/29/saddam_1695961142.jpeg?w=414&dpr=1.0)
माफिया अशरफ का साला सद्दाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अशरफ के साले सद्दाम ने ही प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के सारे इंतजाम कराए थे। हालांकि तानाबाना अशरफ ने खुद रचा था। हत्या से 15 दिन पहले सद्दाम ने रिश्ते के भाई अब्दुल बारी के नाम पर काले रंग की कार खरीदी थी। बाद में उसका इस्तेमाल उमेश की हत्या में शामिल रहे गिरोह के बदमाशों को शहर बदलते रहने में किया गया। खुद भी अब इसी कार से भागता फिर रहा था।
[ad_2]
Source link