[ad_1]
![UP: सद्दाम से निभाई दोस्ती... न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट; किरकिरी के बाद अब बरेली पुलिस करेगी ये काम Bareilly Police preparing to file chargesheet in two cases against Saddam](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/29/saddam_1695955801.jpeg?w=414&dpr=1.0)
माफिया अशरफ का साला सद्दाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ कार्रवाई में खेल करने पर प्रयागराज पुलिस की किरकिरी हो रही है। इससे सबक लेते हुए बरेली पुलिस चौकन्नी हो गई है। सद्दाम के मामले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दर्ज मुकदमों में केवल सद्दाम के खिलाफ ही चार्जशीट बाकी है, इसलिए उसके खिलाफ और साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट मजबूत करने की कवायद चल रही है।
बरेली पुलिस शुरू में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद ढीली पड़ गई थी। यही नहीं एक मुकदमा सद्दाम व अन्य के खिलाफ बारादरी थाने में भी हुआ था। दोनों मुकदमों में बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, लेकिन सद्दाम की गिरफ्तारी न होने से विवेचना बी पार्ट में चल रही थी।
इधर, सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ और सबूत जुटाकर अलग से चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। बिथरी पुलिस ने मुकदमे की दर्ज धाराओं में ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की है। वहीं बारादरी पुलिस न्यायिक अभिरक्षा के बाद पुलिस रिमांड लेकर सद्दाम को ले जाकर सबूत जुटाने की कोशिश करेगी।
सद्दाम के मोबाइल और बैंक खातों से मिली डिटेल के आधार पर कुछ और लोगों के नाम खोलकर धाराएं बढ़ाने की भी सुगबुगाहट है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम व अरमान जैसे नाम भी बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में वांछित हैं पर उमेश पाल मामले में मुख्य आरोपी होने और पांच-पांच लाख के इनामी होने की वजह से वह प्रयागराज पुलिस के मेन टारगेट हैं।
[ad_2]
Source link