[ad_1]
![UPPSC : एलटी छोड़ बाकी सभी भर्तियों का रास्ता साफ, समकक्ष अर्हता के विवाद में नहीं जारी हो पा रहा विज्ञापन way is clear for all other recruitments except LT](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/06/27/750x506/uttar-pradesh-public-service-commission-uppsc_1624791744.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यूपीपीएससी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
एलटी ग्रेड शिक्षक को छोड़कर बाकी सभी भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने महीनों से अटकीं कुछ भर्तियों के विज्ञापन जारी कर दिए हैं, जबकि कुछ के संभावित विज्ञापनों की सूचना जारी कर दी है। वहीं, एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती अब भी अर्हता के विवाद में फंसी है।
अभ्यर्थियों को कई प्रमुख भर्तियों का महीनों से इंतजार था, लेकिन समकक्ष अर्हता पर स्थित स्पष्ट न होने और अन्य कारणों से भर्तियां फंसी रह गईं। इनमें समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव (एपीएस), स्टाफ नर्स, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, प्रवक्ता भर्ती प्रमुख रूप से शामिल हैं। आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती को छोड़कर बाकी सभी भर्तियों पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
आयोग की ओर से स्टाफ नर्स के 2240 पदों और सहायक नगर नियोजक के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। वहीं, आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अपर निजी सचिव के 300 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन सितंबर के दूसरे सप्ताह और आरओ/एआरओ के 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन अक्तूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link