[ad_1]
![UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने विश्वविद्यालय व भर्ती बोर्ड के लिए जारी किया आदेश, कोई अन्य परीक्षा न आयोजित करें UPSSSC issued orders to all Educational bodies and all Recruitment bodies not to hold any exam on 28th and 29t](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/05/25/upsssc_1621925139.jpeg?w=414&dpr=1.0)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में 28 और 29 अक्तूबर को प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी विश्विद्यालयों और भर्ती बोर्ड व आयोग को दूसरी अन्य कोई परीक्षा आयोजित नहीं कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन चार पालियों में निर्धारित तारीखों पर 35 जिलों में किया जाएगा।
आयोग ने इस मौके पर संबंधित संस्थानों व विश्वविद्यालयों के अन्य विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है।
[ad_2]
Source link