[ad_1]
![US: चुनाव परिणाम पलटने के मामले में जॉर्जिया की ग्रैंड जूरी ने ट्रंप को माना दोषी, 18 अन्य पर भी साजिश का आरोप US Georgia grand jury finds Trump guilty of overturning election results](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/09/14/750x506/donald-trump_1600100299.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : PTI
विस्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं। जॉर्जिया की ग्रैंड जूरी ने उन्हें दोषी ठहराया है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 में जॉर्जिया के चुनाव परिणामों को पलटने का प्रयास किया है। बता दें, ट्रंप इन दिनों 2024 राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह है पूरा मामला
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुल्टन काउंटी जिले के अटॉर्नी फानी विलिस ने सोमवार देर रात ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों पर आरोप लगाए कि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से अपनी हार को उलटने की साजिश रची थी। पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ विलिस ने जॉर्जिया के रैकेटियरिंग विरोधी कानून का उल्लंघन के साथ-साथ साजिश रचने, झूठे बयान और एक सार्वजनिक अधिकारी को उनके पद की शपथ का उल्लंघन का आरोप लगाया है। विलिस ने सभी 19 आरोपियों के खिलाफ रीको कानून के तहत आरोप लगाया है। इसका उपयोग किसी मकसद को पाने के लिए आपराधिक साधनों का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किया जा सकता है। रीको रैकेटियर प्रभावित और भ्रष्ट संगठन अधिनियम को दर्शाता है।
एक साथ मुकदमा चलाने का इरादा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फानी विलिस पिछले दो साल से ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलिस ने कहा कि उनका इरादा है कि सभी 19 आरोपियों के खिलाफ एक साथ मुकदमा चलाया जाए। इसके लिए उन्हें बमुश्किल समय दिया जाएगा। विलिस ने कहा कि मैं सभी आरोपियों को 25 अगस्त 2023 की दोपहर तक का समय दे रहा हूं कि वे स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दें।
चुनाव परिणाम पलटने के दूसरे मामले में भी आरोपी
वहीं, हाल ही में वाशिंगटन डीसी की एक संघीय ग्रैंड जूरी ने ट्रंप के खिलाफ सुनावई की। विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ की दलीलों और सबूतों को परखने के बाद अदालत ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों के दूसरे मामले में आरोपी माना था। इस मामले में उन्हें अदालत में भी पेश होना पड़ा था।
विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने ट्रंप के खिलाफ लगाए थे यह आरोप
- अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचना
- आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश रचना
- आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना
- आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालने के प्रयास करना
- अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचना
[ad_2]
Source link