[ad_1]
![US Shutdown: अमेरिका में एक अक्तूबर से शटडाउन का संकट, सरकार को फंडिंग के लिए लाया गया विधेयक संसद में खारिज Republican funding effort collapses in House, leaving government on verge of shutdown](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/22/joe-biden-in-poland_1677005500.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका में शटडाउन का संकट बढ़ गया है। अमेरिकी संसद के निचले सदन में शुक्रवार को सरकार को अस्थायी रूप से फंडिंग के लिए लाया गया विधेयक खारिज हो गया। इस विधेयक के जरिये यह सुनिश्चित करना था कि रविवार से आंशिक शटडाउन से बचा जा सके। लेकिन, अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने सरकार को 30 दिनों के लिए फंड देने के लिए लाए गए विधेयक को 232-198 मतों के अंतर से खारिज कर दिया। यह विधेयक रिपब्लिकन सांसदों द्वारा लाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में एक अक्तूबर से शटडाउन लागू होने से सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद हो जाएंगी। अमेरिकी संसद में सरकार को खर्चों के लिए फंड जारी करने से संबंधित विधेयक पास न होने तक या सरकार को अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी न मिलने तक यह शटडाउन जारी रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका असर अमेरिका की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ सकता है।
रिपब्लिकन सांसद चाहते हैं कि सरकारी खर्च में कटौती के साथ आप्रवासन और सीमा सुरक्षा प्रतिबंध लगाए जाएं, इसलिए इस विधेयक के डेमोक्रेटिक बहुमत वाले सीनेट से पारित होने की बहुत कम संभावना थी। हालांकि, सीनेट 17 नवंबर तक सरकार को वित्त पोषित करने के लिए इस तरह का एक विधेयक आगे बढ़ा रही है।
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने रिपब्लिकन समर्थित विधेयक के खारिज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अभी अंत नहीं है; उनके पास और भी उपाय हैं। हालांकि, उन्होंने नए उपायों की जानकारी साझा नहीं की। बता दें, मैक्कार्थी रिपब्लिकन पार्टी से हैं।
[ad_2]
Source link