[ad_1]
![USA: अमेरिका के पश्चिम में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी, पूर्व में कड़ाके की ठंड, जानिए क्या है इसकी वजह usa extreme weather heat in west part while chills in east](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/19/usa-weather-usa-news_1697689074.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमेरिका में बदला मौसम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका में इन दिनों मौसम के अजब रंग देखने को मिल रहे हैं। दरअसल अमेरिका के पूर्व और पश्चिमी इलाकों के मौसम में भारी अंतर देखने को मिल रहा है। पूर्व में जहां तापमान औसत से नीचे हैं और कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं पश्चिम में तापमान औसत से 10-20 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है और लोग तेज गर्मी से जूझ रहे हैं।
जेट स्ट्रीम के चलते मौसम में बदलाव
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम विभाग का कहना है कि जेट स्ट्रीम के चलते अमेरिका के मौसम में यह तेज बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि जेट स्ट्रीम धरती के चारों तरफ से घेरने वाली एक तेज, संकीर्ण धारा है। इसी के चलते पूर्व में मौसम ठंडा है और पश्चिम में गर्मी पड़ रही है। हालांकि पूर्व में कम तापमान के साथ शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिससे पतझड़ के मौसम जैसा अनुभव हो रहा है। मौसम विशेषज्ञ स्टीव बेंडर ने बताया कि टेक्सास के विक्टोरिया और बेमोंट में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। वहीं ओहियो वैली और फ्लोरिडा पेनिनसुला में तापमान 10-20 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा है।
अमेरिका के ह्यूस्टन और सैन एंटोनियो जैसे शहरों में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिसके चलते 90 के दशक का गर्मी का रिकॉर्ड टूट सकता है। शिकागो में भी अगले दो दिनों तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क में अगले दो दिनों तक सामान्य से कम तापमान रहेगा, वहीं अगले तीन दिनों में यह तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।
[ad_2]
Source link