[ad_1]
![Varanasi: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के समर्थकों का उत्पात, अवधूत भगवान राम समाधि स्थल गेट का ताला तोड़ा Cabinet minister's supporters created ruckus, broke the lock of Avadhoot Lord Ram Samadhi site gate](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/varanasi_1697884133.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के समर्थकों ने शनिवार को उत्पात मचाया। पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के गेट का ताला तोड़ दिया। इसकी सूचना पाकर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। आरोप है कि रास्ते के विवाद से मंत्री समर्थ उग्र हो गए और समाधि स्थल के कर्मियों से मारपीट की है।
निषाद आरक्षण के समर्थन में शनिवार को निषाद पार्टी के कई कार्यक्रम हुए हैं। अवधूत भगवान राम समाधि स्थल घाट पर कार्यक्रम होना था। इसमें कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मुख्य अतिथि थे। शाम लगभग पांच बजे कैबिनेट मंत्री अपने समर्थकों के साथ समाधि स्थल पहुंचे। समाधि स्थल का मुख्य द्वार खुला हुआ था। लेकिन, घाट की तरफ जाने वाला द्वार बंद था।
पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया
द्वार खोलने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मंत्री के समर्थक गेट को पकड़कर धक्का देने लगे। किसी ने समाधि स्थल द्वार पर लगा ताला ईंट मारकर तोड़ दिया। इसे लेकर समाधि स्थल के कर्मियों ने नाराजगी जताई तो मंत्री समर्थक और उग्र हो गए। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल के कुछ कर्मियों की पिटाई कर दी।
[ad_2]
Source link