[ad_1]
![Varanasi: साइबर सेल का फर्जी अधिकारी बन युवतियों को करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा police arrested youth who used to blackmail girls by posing as fake officer of cyber cell](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/21/750x506/varanasi_1689961987.jpeg?w=414&dpr=1.0)
साइबर सेल का फर्जी अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर सेल का फर्जी अधिकारी बन युवक और युवतियों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने वाले आरोपी को मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को एफसीआई तिराहे से गिरफ्तार किया। कब्जे से पुलिस ने स्मार्ट फोन बरामद किया। पुलिस के अनुसार 50 से अधिक युवक और युवतियों को आरोपी ब्लैकमेल कर चुका है।
थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राहुल शुक्ला प्रतापगढ़ के बाघसराय का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि रुपये के लालच में प्रेमी युगलों के नंबर खोज कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। थाना प्रभारी के अनुसार पिछले दिनों कंदवा की रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी कि लखनऊ साइबर सेल का अधिकारी बन युवक ने 11 जुलाई को फोन किया।
धौंस जमाया कि तुमने जो अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया था, वह देख रहा हूं। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। फोटो, वीडियो सब कुछ व्हाट्सएप में है। दस हजार रुपये अपने दोस्त से भेजवाओ। युवती ने यह बात अपने दोस्त को बताई। युवती के दोस्त ने उक्त नंबर पर बातचीत की।
[ad_2]
Source link