[ad_1]
अस्सी घाट पर इस्रराइल के विजय की कामना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नमामि गंगे, वाराणसी की तरफ से गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर इस्रराइल में मरने वालों की आत्मा की शांति और उनके मोक्ष की कामना की गई। दुग्धाभिषेक करके मां गंगा आरती हुई। सदस्यों ने दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत स्टैंड विथ इस्रराइल का उद्घोष किया। कार्यक्रम संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि भारत सदा से वसुधैव कुटुंबकम की भावनाओं को आत्मसात करने वाला देश रहा है।
अस्सी घाट स्थित जय मां गंगा सेवा समिति ने गुरुवार को आरती के साथ इस्रराइल के विजय की कामना की है। आरती में शामिल विकास ने कहा कि चाहे भारत हो या इस्रराइल कभी पहले आक्रमण नहीं करता है। अगर कोई इन देशों पर आक्रमण करता है तो ये देश उन्हें छोड़ते भी नहीं हैं। मौजूदा समय में इस्रराइल मुंहतोड़ जवाब दे रहा हैं।
[ad_2]
Source link