[ad_1]
![Varanasi: ऑटो चालक ने फंदे से लटक दी जान, पहले भी कई बार कर चुका था खुदकुशी का प्रयास Auto driver committed suicide in varanasi who attempted suicide many times before](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2018/04/07/750x506/deadbody_1523118726.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मौत के बाद रखा शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के हथियर खुर्द गांव निवासी ऑटो चालक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हथियर खुर्द निवासी ऑटो चालक संतोष यादव (30) पुत्र मोहाला यादव नशे का आदी था। परिवार के लोग इस बात से परेशान थे।
परिजनों के मुताबिक, संतोष नशे को लेकर काफी तनाव में रहता था। वह पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुका था। गुरुवार रात परिवार खाना खाकर सोने गया। संतोष किसी समय घर से निकला और पास ही में आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदे से लटक गया। सुबह ग्रामीणों ने फंदे से लटका शव देख शोर मचाया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संतोष की पत्नी अनीता बेसुध हो गई। सिर से पिता का साया उठने से तीन बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link