[ad_1]
![Varanasi: काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का हुआ हिम श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी देख भक्त हुए निहाल Snow adornment of kashi ke Kotwal Baba Kalbhairav devotees delighted to see tableau](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/varanasi_1692374278.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का हुआ हिम श्रृंगार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का शुक्रवार को हिम श्रृंगार हुआ। बाबा की सजी नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में फूल, माला और बफ की सिल्लियों से आकर्षक सजावट की गई थी। भजन संध्या में भजनों की सरिता प्रवाहित हुई।
श्रृंगार महोत्सव पर संयोजक पं. पवन कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व में दोपहर में पंचामृत स्नान के बाद सिंदूर अर्पण कर नवीन वस्त्र और मुखौटा धारण कराया। इसके बाद सुगंधित फूलों और आभूषणों से भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे हिम खंडों और बाबा बफार्नी की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
देर रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। भजन मंडली के कलाकारों ने भजनों से बाबा की महिमा का गान किया। रात में आरती देखने के लिए भी श्रद्धालु उमड़े थे।
[ad_2]
Source link