[ad_1]
![Varanasi: कैंसर संस्थान को चिकित्सकीय उपकरण देगा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, दोनों संस्थानों के बीच हुआ समझौता Power Grid Corporation will provide medical equipment to the Cancer Institute varanasi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/18/varanasi_1697650949.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कैंसर संस्थान और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच बुधवार को करार हुआ। इस समझौते के तहत कॉरपोरेशन की ओर से सीएसआर तहत कैंसर संस्थान को 42.41 लाख रुपये के चिकित्सकीय उपकरण दिए जाएंगे।
बुधवार को कैंसर संस्थान में पावरग्रिड की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण कुमार राय और कैंसर संस्थान की ओर से निदेशक प्रशासन माधो सिंह ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। महामना कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से कैंसर पीड़ितों की चिकित्सकीय सहूलियतें बढ़ेंगी। इस दौरान कैंसर संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय, पावरग्रिड वाराणसी के मानव संसाधन प्रभारी बिनोद कुमार, अस्पताल के उप प्रशासनिक अधिकारी वीके सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link