[ad_1]
![Varanasi: ज्ञानवापी में सील वजूखाने के एएसआई सर्वे की मांग पर सुनवाई टली, 19 अक्टूबर मिली नई तारीख hearing postponed on demand of ASI survey of sealed wazu khana in Gyanvapi case new date on 19 October](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/varanasi_1691256839.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने का एएसआई से सर्वे कराने की मांग करने वाली राखी सिंह ने गुरुवार को 13 पेज की प्रति आपत्ति दाखिल की है। शोक प्रस्ताव होने के कारण जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब 19 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से दाखिल प्रति आपत्ति में कहा गया कि गत 29 अगस्त को सील वजूखाने में (शिवलिंग छोड़कर) एएसआई सर्वे की अर्जी लगाई गई है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने पांच अक्तूबर को लिखित आपत्ति दाखिल की थी। इस पर प्रति आपत्ति दाखिल की गई है।
कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई 2022 को वजूखाने व शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया था। एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे से ढांचे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। वजूखाना पूर्णतया सुरक्षित रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यथास्थिति बनी रहेगी।
[ad_2]
Source link