[ad_1]
संकटमोचन मंदिर के महंत के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और उनका परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सपरिवार संकटमोचक हनुमान और मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगाई। संकटमोचन मंदिर में उन्होंने हनुमान जी से परिवार के संकट को दूर करने की कामना की। वहीं, मां दुर्गा के चरणों में भी अरज लगाई। सिद्धू इस समय बनारस की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं।
बुधवार की शाम नवजोत सिंह सिद्धू सपरिवार संकटमोचन मंदिर पहुंचे। उन्होंने सपरिवार बाबा संकटमोचन हनुमान का दर्शन पूजन किया और भक्तिभाव के साथ मंदिर में काफी देर तक बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार पर आए संकट को हरने की प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें: कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ काशी पहुंचे पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- यह मेरी धार्मिक यात्रा है
दर्शन पूजन के बाद उन्होंने संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र से मुलाकात की। इसके बाद वह दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे और माता के चरणों में अपनी अरज लगाई। इसके बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए।
[ad_2]
Source link