[ad_1]
![Varanasi: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी को भेजी बस स्टैंड की कथित वसूली लिस्ट, जांच की मांग Amitabh Thakur sent the alleged recovery list of the bus stand to the DGP of UP, demanding investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/07/varanasi-parava-aaiipaesa-amatabha-thakara-na-yapa-ka-dajapa-ka-bhaja-bsa-satada-ka-kathata-vasal-lsata_1694071449.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Varanasi: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी को भेजी बस स्टैंड की कथित वसूली लिस्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को वाराणसी के कैंट रोडवेज के समीप चल रहे स्टैंड की कथित वसूली लिस्ट भेज कर जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान खोदाई में मिले 85 फीट लिखे पत्थर, विरोध पर उतरे ग्रामीण, ये है मामला
उन्होंने कहा कि दी गई जानकारी के अनुसार वाराणसी रोडवेज के सामने एक अवैध बस स्टैंड चल रहा है, जहां वाराणसी से प्रयागराज के बीच चलने वाली छोटी निजी बसों से खुलेआम धनउगाही की जा रही है। यह धन उगाही स्थानीय पुलिस तथा रोडवेज उपकेंद्र कर्मियों के परस्पर मिलीभगत से कुछ अपराधिक व्यक्तियों के सहयोग से की जा रही है। बताया गया है कि जिन गाड़ियों के आगे नो लिखा है उन गाड़ियों से वसूली नहीं होती है और शेष गाड़ियों से 100 रुपये प्रतिदिन तथा 1500 रुपये प्रति महीना वसूली की जा रही है। अमिताभ ठाकुर ने इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link