[ad_1]
वाराणसी का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में गुरुवार को भी उमस बनी हुई है। अभी भी भरपूर बरसात की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी मानसूनी बारिस अभी तीन-चार दिन दूर है।
यह भी पढ़ें- Varanasi: चार दिन में साढ़े चार हजार पर्यटकों ने स्थगित की बनारस यात्रा, आखिर कारण क्या है?
मौसम विभाग ने इसका कारण मानसूनी द्रोणिका की स्थिति में बदलाव बताया है। अभी कम से कम 28 जुलाई तक अच्छी बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है।
मानसून की द्रोणिका इस समय दक्षिण की ओर है, यहीं कारण है कि वाराणसी समेत पूर्वांचल में बारिश नहीं हो रही है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार अगले सप्ताह से इसके सही जगह पर आने की संभावना है।
बुधवार को सुबह से ही धूप बहुत तीखी रही। पिछले कुछ दिनों से शाम को अच्छी हवा चल रही थी, लेकिन बुधवार को वह भी ठप रही। इस कारण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान बढ़कर 35.9 पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पर्यटकों को डरा रहीं गंगा की लहरें
गंगा की लहरें अब पर्यटकों को डरा रहीं हैं। यहीं वजह है कि बनारस आने की तैयारी में जुटे पर्यटकों ने यात्रा स्थगित कर दी है। टूर ऑपरेटर व होटल कारोबारियों के मुताबिक पिछले चार दिन में साढ़े चार हजार पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कराई है। गंगा में नौका परिचालन बंद होने की वजह से पर्यटक फिलहाल काशी की यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं।
दिल्ली निवासी मुकेश ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने का कार्यक्रम बनाया था। जानकारी मिली की गंगा में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, इसकी वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के प्रवीण मेहता व पंकज सिंह बताया कि गंगा में नौका परिचालन बंद होने से पर्यटक मायूस हैं। पर्यटकों का कहना है कि जिस बनारस को वो देखने आ रहे हैं, नौका परिचालन बंद होने से वंचित होना पड़ रहा है। होटल कारोबारी विजय जायसवाल ने बताया कि पर्यटकों के कार्यक्रम रद्द करने का असर क्रूज की बुकिंग पर भी पड़ा है।
[ad_2]
Source link