[ad_1]
![Varanasi: बीएचयू की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, हॉस्टल के कमरे में काटा गला, हालत गंभीर BHU GIrl student took dreadful step she slit her throat in hostel room](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/18/kashi-hindu_1663509557.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के जमुना हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया। शनिवार दोपहर उसने अपना गला काट कर जान देने की कोशिश की। सूचना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंर मच गया। आनन-फानन छात्रा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर एसीपी प्रवीण सिंह और चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि खुदकुशी की कोशिश करने वाली छात्रा बीएचयू से शोध कर रही है। वो भदोही की रहने वाली है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्रा के इस आत्मघाती कदम उठाने का कारण अभी साफ नहीं है।
[ad_2]
Source link