[ad_1]
![Varanasi: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला का किया सम्मान, बढ़ा बनारस का मान The Ministry of Culture, Government of India honored the Ganga Sevak of Kashi, increased the respect of Kashi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/varanasi-bharata-sarakara-ka-sasakata-mataralya-na-kasha-ka-gaga-savaka-ka-kaya-samamana-bugdhha-kasha-ka-mana_1691909046.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Varanasi: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने काशी के गंगा सेवक का किया सम्मान, बढ़ा काशी का मान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की राजधानी नई दिल्ली के होटल ताज महल में आयोजित “My India My Life Goals Summit” के दौरान भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला का सम्मान किया । भारत सरकार की विदेश राज्य मंत्री और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने विगत 9 वर्षों से नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच) के बैनर तले मां गंगा की स्वयं सेवा कर रहे राजेश शुक्ला को पर्यावरण रक्षक का सम्मान दिया।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: गाजीपुर के करंडा ब्लाक प्रमुख की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
विदित हो कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एवं भारत सरकार के अमृत महोत्सव ने कुछ दिन पूर्व ही अपने सोशल मीडिया पर काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को दर्शा कर प्रेरणादायक बताया है। पर्यावरण के लिए जीवन शैली बैठक के दौरान देश के अन्य राज्यों से आए हुए पर्यावरण रक्षक – ग्रीन वेरियस ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश से काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला का चयन किया गया। बैठक के दौरान पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए दैनिक जीवन में पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार अपनाने का आवाह्न किया गया। अपने उद्बोधन में संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने गंगा सेवा कार्य को सर्वोत्तम बताया । कहा की सनातनी संस्कृति की नींव है गंगा। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा की सेवा राष्ट्र की सेवा है। देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मान प्राप्त होना प्रेरणादायक है ।
[ad_2]
Source link