[ad_1]
![Vegetable And Fruit Price: टमाटर पर चढ़ा महंगाई का रंग नहीं हो रहा फीका, हरी सब्जियां और फल भी खा रहे भाव Tomato prices still not reduced inflation on green vegetables and fruits](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/tomato-tamatara_1689754597.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टमाटर
– फोटो : संवाद
विस्तार
टमाटर पर चढ़ा महंगाई का रंग फीका होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले करीब एक महीने से खुदरा बाजार में इसके भाव चढ़े हुए है। स्थिति यह है कि टमाटर का भाव सब्जी वाले से पूछने के बाद खरीदार चुप्पी साध लेते हैं। अभी एक किलो टमाटर 140 रुपये में मिल रहा है। टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों और फलों के भाव में भी कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। यहीं वजह है कि रेस्तरां और होटलों के सलाद में टमाटर गायब है।
[ad_2]
Source link