[ad_1]
![WC 2023: एशिया में तीन बार हुआ विश्व कप; दो बार एशियाई टीमें बनीं चैंपियन, भारत हर बार सेमीफाइनल में पहुंचा Team india record in ODI World Cup in asian pitches 1987 to 1996 and 2011 world Cup](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/odi-wc_1696238840.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वनडे विश्व कप में एशियाई धरती पर भारत का रिकॉर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत पांच अक्तूबर को भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में होगी। पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह चौथा मौका है, जब वनडे विश्व कप का आयोजन एशियाई धरती पर हो रहा है। इससे पहले तीन बार एशिया में वनडे विश्व कप खेला गया है और भारतीय टीम हर बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। एक बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई और खिताब भी अपने नाम किया है। आइए जानते हैं, एशिया में होने वाले विश्व कप में किस टीम ने कैसा प्रदर्शन किया है।
[ad_2]
Source link