[ad_1]
![Weather: दिल्ली-एनसीआर से इस सप्ताह के अंत तक विदा ले सकता है मानसून, मौसम विभाग ने बताया कितना रहेगा तापमान mausam ki jankari Monsoon may depart from Delhi-NCR by the end of this week](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/13/thall-ma-chhae-kal-bthal_1663010145.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली-एनसीआर से इस सप्ताह के अंत तक विदा ले सकता है मानसून
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अब दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई शुरु हो गई है। सोमवार को मानसून राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस हो गया है। अब इस सप्ताह के अंत तक इसके दिल्ली-एनसीआर से भी वापस चले जाने की संभावना है। दरअसल बारिश नहीं होने से इसके वापस चले जाने की स्थितियां बन चुकी हैं। एक से दो दिन में यह साफ हो जाएगा कि कब तक मानसून वापसी कर देगा। हालांकि अगस्त व सितंबर में बारिश कम होने और बादल नहीं होने के कारण अभी तापमान में ज्यादा कमी नहीं होगी। तापमान अभी 35-37 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।
[ad_2]
Source link