[ad_1]
![Weather: दिल्ली-NCR में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, कल पहली बार दिख सकती है धुंध; गर्म कपड़े खरीदते दिखे लोग Tuesday was the coldest day of the season in Delhi-NCR fog can be seen for the first time on Wednesday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/rajathhana-ma-saratha-ka-aahata-hana-lga-ha-aisa-ma-lga-na-saratha-sa-bcana-ka-le-garama-kapa-ka-kharathara-sha_1697561221.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजधानी में सर्दी की आहट होने लगी है, ऐसे में लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी श
– फोटो : भूपिंदर सिंह
विस्तार
बारिश के साथ ठंडी हवा के बीच पारा लुढ़कने से दिल्ली-एनसीआर ने मंगलवार को दिनभर सर्दी महसूस हुई। यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.4 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं दिनभर उत्तरी दिशाओं से ठंडी हवा चलने से दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिर गया। करीब आठ किमी प्रति घंटे की गति से हल्की ठंडी हवा से अधिकतम तापमान इस सीजन में पहली बार 26.2 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड किया गया।
[ad_2]
Source link