[ad_1]
![Weather News: जुलाई में ही 75 फीसदी से अधिक बारिश, दो दिन के बाद फिर से बदलेगा मौसम, इतने दिन चलेगा ये दौर Delhi NCR Mausam ki Jankari weather will change again after two days news in hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/05/30/750x506/delhi-weather_1590858013.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली-एनसीआर का मौसम (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जुलाई माह में दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में जुलाई महीने में मानसून की 75 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है। अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है। वहीं, अभी बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। दो दिन के बाद मौसम के फिर बदलने की संभावना है और तीन से चार दिन तक बारिश होगी।
[ad_2]
Source link