[ad_1]
![Weather Report: झमाझम बारिश से अचानक बदला वाराणसी का मौसम, उमस से राहत, IMD ने दी ये खास जानकारी Strong winds from morning to evening, sudden change in weather due to rain in the night](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/22/750x506/varanaesa-ma-brasha_1687419623.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुबह नम हवाओं के चलने और दिन में बादलों की आवाजाही के बाद शनिवार को रात में झमाझम बारिश हुई। करीब एक सप्ताह से बारिश नहीं होने और उमस बढ़ने से लोग बेहाल थे। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बन चुका है। इस वजह से मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। नम हवाओं के चलने के साथ ही हल्की से तेज बारिश अभी दो-तीन दिन होते रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- पुलिस की पाठशाला: डीसीपी वरुणा जोन ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, कहा- किसी भी अपराध और घटना की तत्काल दें जानकारी
शनिवार को सुबह ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। दोपहर में हल्की धूप रही। शाम करीब पांच बजे भी शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। अंतत: रात करीब साढ़े आठ बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद उमस झेल रहे लोगों को राहत हुई। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
[ad_2]
Source link