[ad_1]
![Weather Update: दिल्ली में गिरी राहत की बूंदें, दो दिन बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल mausam ki jankari Chances of rain in Delhi on 9th and 10th September](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/07/thall-ma-chhae-bthal_1694105145.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली में छाए बादल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई। दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बाद बारिश रिकॉर्ड की गई। पालम में 1.4 मिमी, नरेला में 27.5, मुंगेशपुर में 000.5, नजफगढ़ में 027.5, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 010.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे शाम के समय मौसम सुहावना हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link