[ad_1]
![Weather Update: वाराणसी में हल्की बारिश के बाद मौसम ने बदली करवट, सुबह से आसमान में बादलों का डेरा Weather changed after light rain in Varanasi cloudy sky since morning](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/07/08/750x506/b_1625767718.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में सोमवार देर रात और मंगलवार अलसुबह हुई हल्की बारिश से मौसम ने करवट बदली है। आसमान में बादल डेरा डाले हुए हैं। झमाझम बारिश के आसार बनते जा रहे हैं। मौसम के बदले मिजाज को देखकर किसानों में बारिश की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के अंदर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश से गर्मी और उमस से बहाल लोगों को राहत मिली है।
रविवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सामान्य दिनों से यह ज्यादा था। लोगो उमस से बेहाल थे। लेकिन सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह से उमस नदारद है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
[ad_2]
Source link