[ad_1]
![Weather Update: हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी समेत सात राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी Weather Update: Warning of heavy rain in seven states including Himachal, Uttarakhand and UP news in hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/22/750x506/chandigarh_1661149549.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मौसम का अपडेट
– फोटो : फाइल
विस्तार
भारी बारिश, भूस्खलन से तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। इन दोनों राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बड़ी तबाही हुई है। इन राज्यों में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 22 और 23 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक जोरदार बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है। सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
हिमाचल को केंद्र देगा 200 करोड़
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को अग्रिम सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये जारी करने को रविवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र ने 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 360.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को स्वीकृति दी थी। बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें, सेना की 9 टुकड़ियां और वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
[ad_2]
Source link