[ad_1]
![Weather Update : दिल्ली-NCR में रुक-रुककर हो रही है बारिश, आज भी कूल-कूल रहेगा मौसम, जारी है यलो अलर्ट It will rain in Delhi on Saturday Meteorological Department issued yellow alert](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/01/30/750x506/thall-enasaaara-ma-thara-rata-taka-brasha-ka-jara-raha-salsal_1675027502.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली-एनसीआर बारिश का जारी है सिलसिला
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज दिनभर ऐसा ही चलते रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने आज के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद से मौसम में तब्दीली आने का अनुमान है। फिलहाल उमस से थोड़ी राहत है। तापमान में भी हल्की से कमी आई है।
[ad_2]
Source link