[ad_1]
![Weather Update: मुरादाबाद मंडल में अचानक बदला मौसम, दिन में हो गई रात, आंधी के साथ बूंदाबांदी Weather changed suddenly in Moradabad division, day turned into night, drizzle with storm](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/moradabad-rain_1697439855.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में दोपहर बाद का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मुरादाबाद मंडल में आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ ही तापमान में अचानक गिरावट आ गया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मुरादाबाद में सुबह हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई।
इसके बाद धूल भरी आंधी चलने के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया। शहर व देहात के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था। रात में काले बादल उमड़ने शुरू हो गए थे। इससे तापमान में गिरावट शुरू हो गई।
मंडल में तेज हवाओं के चलने और काली घटाएं छाने से सुहावने मौसम के बीच लोगों ने बारिश की आहट महसूस की। हवा थमने के साथ ही बादल भी बरसे। कुछ देर बरसकर ही थम जाने वाली बूंदाबांदी ने लोगों को मायूस कर दिया।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे तापमान में अचानक गिरावट आएगी।
[ad_2]
Source link