[ad_1]
![Web Browser: खत्म होगी एपल-गूगल की बादशाहत, भारतीय यूजर्स के पास होगा खुद का ब्राउजर India to Launches own internet Web Browser against google chrome and apple safari](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/india-will-launch-own-browser_1691646343.jpeg?w=414&dpr=1.0)
India Will Launch Own Browser
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वेब या इंटरनेट ब्राउजर में अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है। ऐसे नहीं है कि भारतीय टेक कंपनियों के पास अपने ब्राउजर नहीं है लेकिन जब बात इस्तेमाल की आती है तो उसमें गूगल क्रोम (Google Chrome) और एपल सफारी (Safari) ही बाजी मारते हैं। अब एपल और गूगल की बादशाहत खत्म होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत सरकार खुद के वेब ब्राउजर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वेब ब्राउजर चैलेंज की घोषणा की गई है।
[ad_2]
Source link