Our Social Networks

West Bengal: आठ महीने के बेटे को बेचकर खरीदा आईफोन, दंपती को रील बनाते देख खुली पोल, मां गिरफ्तार

West Bengal: आठ महीने के बेटे को बेचकर खरीदा आईफोन, दंपती को रील बनाते देख खुली पोल, मां गिरफ्तार

[ad_1]

West Bengal Couple sells their eight-month-old son to buy iPhone to shoot reels

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईफोन खरीदने के लालच में मां-बाप ने आठ महीने के बेटे को ही बेच दिया। दंपती महंगे फोन से बढ़िया रील बनाना चाहता था। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को बेचे जाने की खबर मिलते ही मां को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उसके पति की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, दंपती पानीहाटी का रहने वाला है। उसके लिए दो वक्त की रोटी भी जुटा पाना एक बड़ी बात थी। जब लोगों ने अचानक उनके हाथ में महंगा स्मार्टफोन देखा तो उन्हें ये बात हजम नहीं हुई। आरोपी महिला रील बनाने के लिए कई जगह की यात्रा कर रही थी। इससे भी लोगों को शक गहरा गया। पड़ोसियों ने गौर किया तो पता चला कि बच्चा कई दिनों से लापता है। इसके बाद उन्होंने दंपती से पूछा कि आपका बच्चा कहां है तो वे बताना नहीं चाह रहे थे, लेकिन दबाव डालने पर उन्होंने बताया कि पैसों की खातिर बच्चा किसी अन्य दंपती को बेच दिया है।

ससुर से हुआ विवाद

पुलिस ने खरदाह से बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला के ससुर कनाई चौधरी लंबे समय से पानीहाटी गांधीनगर में रह रहे हैं। उनका इकलौता बेटा जयदेव और बहू साथी कनाई के साथ ही रहते हैं। जयदेव और उसकी पत्नी साथी की सात साल की एक बेटी भी है। बीते शनिवार को कनाई की बहू साथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद मारपीट में बदल गया और पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *