Our Social Networks

West UP News Live: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में आज धरना प्रदर्शन, पढ़ें ताजा खबरें

West UP News Live: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में आज धरना प्रदर्शन, पढ़ें ताजा खबरें

[ad_1]

07:16 PM, 21-Oct-2023

बागपत में पकड़ा गया 250 कुंतल मिलावटी मावा

नवरात्र व दीपावली के मद्देनजर भट्ठियों पर मिलावटी मावा तैयार हो रहा है। बागपत के बड़ौत में शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धनौरा सिल्वर नगर गांव में भट्ठी पर तैयार किया जा रहा करीब 250 क्विंटल मिलावटी मावा नृष्ट कराया और तकरीबन दो कुंतल मिल्क पाउडर बरामद किया है। टीम ने पाउडर व मावे के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

02:12 PM, 21-Oct-2023

जनपद में अब 2758 मतदेय स्थल तथा 1170 मतदान केंद्र: डीएम

जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल और 1170 मतदान केन्द्र हो गये है। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 43-सिवालखास, 44-सरधना, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0), 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ शहर एवं 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत प्रस्तावित मतदेय स्थलो पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। आयोग के अनुमोदन उपरांत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची के अनुसार वर्तमान में जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल एवं 1170 मतदान केन्द्र हो गये है।

बताया कि 43-सिवालखास में मतदेय स्थलों की संख्या 371, मतदान केन्द्रो की संख्या 182, 44-सरधना में मतदेय स्थलों की संख्या 373, मतदान केन्द्रो की संख्या 183, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में मतदेय स्थलों की संख्या 369, मतदान केन्द्रो की संख्या 190, 46-किठौर में मतदेय स्थलों की संख्या 395, मतदान केन्द्रो की संख्या 176, 47-मेरठ कैन्ट में मतदेय स्थलों की संख्या 439, मतदान केन्द्रो की संख्या 144, 48-मेरठ शहर में मतदेय स्थलों की संख्या 323, मतदान केन्द्रो की संख्या 129, 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलों की संख्या 488, मतदान केन्द्रो की संख्या 166 हो गये है। इस प्रकार जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल एवं 1170 मतदान केन्द्र हो गये हैं। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की मतदेय स्थलो की अद्यतन सूची जनपद की वेबसाईट meerut.nic.in पर उपलब्ध है।

12:42 PM, 21-Oct-2023

सपा का घेरा डालो, डेरा डालो प्रदर्शन

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत सपाई जमा हुए। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि घेराव कार्यक्रम में जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों को छिपाकर खेल कर रहा है।

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी चरम पर है। अब अस्पतालों में बाउंसर भी रख लिए गए हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह मनमानी नहीं चलेगी, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारना होगा।  इस मौके पर मनोज चपराणा, निरंजन सिंह, रविंद्र प्रेमी, विजयपाल कश्यप, अहतेशाम इलाजी, नितिन त्यागी, सोनू जाटव, जयवीर रिठानी, मृदुला यादव आदि रहे।

08:48 AM, 21-Oct-2023

त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवरात्र एवं दशहरा त्योहार को देखते हुए कुट्टू और सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार तथा हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले केले और अन्य फलों के भंडारण और विक्रय करने वालों के यहां से नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के निर्देशन में टीम ने राम रिकपाल एंड कंपनी नवीन मंडी से चौलाई का लड्डू, मां कामाख्या ट्रेडिंग नवीन मंडी से समां का चावल, विजय एंड कंपनी नवीन मंडी से मुनक्का, काशीराम देवेंद्र कुमार नवीन मंडी से मूंगफली दाना, सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर से सिंघाड़ा का आटा, वासु कान्फेक्शनर्स ए टू जेड कॉलोनी मोदीपुरम से शुद्ध नमकीन, मेहता डिपार्टमेंटल स्टोर ए टू जेड कॉलोनी मोदीपुरम से कुट्टू का आटा, कुसुम स्टोर गंगोत्री कॉलोनी सोफीपुर से चौलाई का लड्डू, शिव शंकर जनरल स्टोर फ्रेंड्स कॉलोनी सोफीपुर से समां का चावल, रवि जनरल स्टोर एकता नगर से व्रत का नमकीन, राम स्टोर सलारपुर से किशमिश, धर्मपाल किराना स्टोर खरदौनी शेखूपुर से समां का चावल का नमूना लिया। कुल 12 नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किए गए। जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

08:39 AM, 21-Oct-2023

West UP News Live: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में आज धरना प्रदर्शन, पढ़ें ताजा खबरें

मेरठ में पुरानी पेंशन बहाली सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले कर्मचारियों ने पांच दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी कार्यालय में काम करने के बाद सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी की थी। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली और 22 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन देंगे। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कलक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा।

 कर्मचारी अध्यक्ष और महामंत्री की शपथ आज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष विनेश मनोठिया और महामंत्री बब्बू वैद्य का शनिवार को घंटाघर स्थित टाउन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में हवन कराया। शपथ समारोह में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक और निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *