[ad_1]
![Kaala Paani Review: अंडमान के कैनवस पर रचा कमाल का सरवाइवल ड्रामा, विश्वपति, समीर और अमित की नई तीरंदाजी Web Series Kaala Paani Review by Pankaj Shukla Biswapati Sarkar Sameer Saxena Ashutosh Gowariker Amey Wagh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/18/kaala-paani-review_1697627409.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काला पानी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
काला पानी
कलाकार
आशुतोष गोवारिकर
,
मोना सिंह
,
सुकांत गोयल
,
अमेय वाघ
,
आरुषि शर्मा
,
चिन्मय मांडलेकर
,
राजेश खट्टर
और
वीरेंद्र सक्सेना
लेखक
विश्वपति सरकार
और
अमित गोलानी
निर्देशक
समीर सक्सेना
और
अमित गोलानी
निर्माता
पोशम पा पिक्चर्स
रिलीज:
18 अक्तूबर 2023
विस्तार
नेटफ्लिक्स की भारत में किस तरह की ब्रांडिंग है, ये समझना हो तो इसे देखने वाले दर्शकों की जो डाटा एनालिसिस इस कंपनी में होती है, उस पर गौर करना चाहिए। लाख कमाल की फिल्में इस ओटीटी पर हों, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दो फिल्में इस प्लेटफॉर्म की कौन सी हैं? ये फिल्में ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’। फिल्म ‘खुफिया’ की भी खूब तारीफ इसकी कहानी और इसमें तब्बू व अजमेरी हक आदि के अभिनय की हो रही है लेकिन, लोग फास्ट फारवर्ड करके बार बार देख रहे हैं, वामिका गब्बी के सीन। इस ओटीटी की ग्राहकी खरीदने वाले दर्शक मोटी रकम हर महीने खर्च करते हैं। और, इन ग्राहकों के लिए ‘काला पानी’ जैसी सीरीज बनाना भी कम से कम उन लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जिन्हें लोगों की पतंग सद्दी से काट देने में महारत हासिल है।
[ad_2]
Source link