[ad_1]
![अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: सत्संगियों के खिलाफ एक और केस; पश्चिम बंगाल, दिल्ली के 38 वाहनों का ब्योरा भी दर्ज case registered against satsangis who created ruckus during administration action in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/23/avathha-kabja-para-cal-bldajara-satasagaya-ka-khalfa-eka-oura-kasa_1695490589.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: सत्संगियों के खिलाफ एक और केस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के जगनपुर और खासपुर मुस्तकिल में प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बवाल करने वाले सत्संगियों के खिलाफ प्रशासन ने एक और केस दर्ज कराया है। थाना न्यू आगरा में राजस्व विभाग की टीम ने बलवे के लिए उकसाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, रास्ते पर कंटीले तार लगाकर पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन और धक्कामुक्की एवं शांतिभंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इसमें 10 सत्संगियों को नामजद किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल, दिल्ली में रजिस्टर्ड 38 वाहनों का ब्योरा भी दर्ज कराया है।
तहसीलदार सदर की ओर से थाना न्यू आगरा में दी तहरीर में कहा गया है कि शनिवार को राजस्व विभाग की टीम सरकारी रास्तों पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बेदखली की कार्रवाई की। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग ने टीम के जाने के बाद फिर से अवैध गेट, कांटेदार तार और दीवार लगाकर कब्जा कर लिया है। यह कृत्य भूमाफिया प्रकृति का है।
सत्संग सभा के अनूप श्रीवास्तव और आरबी यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों के आने और बलवे के लिए जनता को उकसाने का प्रयास किया गया। सत्संग सभा ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। राजस्व विभाग, पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की की गई।
मुकदमे में ये हुए नामजद-
- प्रवीन कुमार, स्वामी नगर
- देवेश भटनागर, प्रेम नगर
- मेहर केसरवानी, दयालबाग
- गुरुचरन सिंह, गुरुग्राम
- अक्षत सत्संगी, पुरुषोत्तम नगर
- सरन प्रकाश गुप्ता, स्वामी नगर
- लक्की सत्संगी
- सुरेश सेक्रेटरी, अदनबाग
- सौरभ राणा
- गुरुदेव सिंह सिद्धू
दिल्ली, बंगाल में पंजीकृत वाहनों से आए सत्संगी
प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा के खिलाफ शनिवार को कराई एफआईआर में वाहनों का ब्योरा भी दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि इन वाहनों से खासपुर और जगनपुर में सत्संगी गेट लगाने के लिए और बवाल के प्रयास के लिए पहुंचे थे। इनमें दिल्ली और बंगाल में पंजीकृत वाहन भी हैं। प्रशासन ने वाहनों की वीडियो रिकाॅर्डिंग भी कराई है। ड्रोन के जरिए एक-एक व्यक्ति और वाहन के साथ पूरी कार्रवाई का वीडियो फुटेज सुरक्षित किया गया है।
[ad_2]
Source link