[ad_1]
![आंखों के सामने तोड़ा दम: हाईवे पर रफ्तार से आई मौत, बेटे को निगल गई; जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पिता व साथी bike rider son died while Father and companion seriously injured in collision with tanker in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/19/aakha-ka-samana-taugdha-thama-haiiva-para-rafatara-sa-aaii-mata-bta-ka-nagal-gaii_1695135620.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आंखो के सामने तोड़ा दम: हाईवे पर रफ्तार से आई मौत, बेटे को निगल गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की दोपहर ग्वालियर हाईवे पर तेज रफ्तार दूध टैंकर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि की पिता व साथी की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।
हादसा कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे पर हुआ। यहां दोपहर करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के भिंड जिला निवासी पिलीयन राइडर मुनीष (22) अपने दो साथियों के साथ बाइक से ग्वालियर की तरफ जा रहा था। कुर्राचित्तरपुर चौकी क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार उछलकर हाईवे पर गिरे।
यह भी पढ़ेंः- दबंगों का तांडव: शिकायतकर्ता को ही धमकी- ‘इंस्पेक्टर अलीगंज बोल रहा हूं, तुम्हारे खिलाफ लिखवाता हूं मुकदमा’
हादसे के बाद आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद मुनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता सुरेंद्र सिंह व साथी हरविंदर सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में पुलिस टीम पर हमला: दबंगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से किए वार, थाना प्रभारी सहित महिला पुलिसकर्मी घायल
उधर सूचना पर तेहरा चौकी पुलिस ने भाग रहे आरोपी चालक को दौड़ाकर पकड़ा। चालक को हिरासत में लेकर कैंटर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजन को सूचना दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link