[ad_1]
![आईबी रिपोर्ट: गोरखनाथ मंदिर में कारतूस संग पकड़े गए युवकों के तस्कर होने का शक, भेजे गए जेल IB report Caught with cartridges at Gorakhnath temple gate](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/01/07/garakhanatha-mathara_1673077873.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोरखनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखनाथ मंदिर गेट पर बुधवार को पकड़े गए झारखंड के दो युवकों के असलहा तस्कर होने की आशंका जताई गई है। आईबी (इंटीलिजेंस ब्यूरो) ने भी आरोपियों से पूछताछ की और फिर उनकी गतिविधियों को संदिग्ध बता दिया है। पुलिस भी झारखंड पुलिस की मदद से मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
खबर है कि झारखंड पुलिस ने फौरी तौर पर तो केस न होने की जानकारी दी है, लेकिन अब दोनों आरोपी कहां-कहां पर रहे हैं और उनका वहां पर क्या रिकॉर्ड है, इसे खंगाला जा रहा है। उधर, पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर गेट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने झारखंड के गढ़वा नगर थाना क्षेत्र के मदया गांव निवासी अविनाश पासवान और सौरभ पासवान को गिरफ्तार किया था। गोरखनाथ थाने में दरोगा विवेक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
[ad_2]
Source link