Our Social Networks

आगरा: अग्रोहा धाम के रूप में सजाया जा रहा है कर्मयोगी महल, आमंत्रण-पत्र का हुआ विमोचन

आगरा: अग्रोहा धाम के रूप में सजाया जा रहा है कर्मयोगी महल, आमंत्रण-पत्र का हुआ विमोचन

[ad_1]

Karmayogi Mahal is being decorated as Agroha Dham invitation letter released

महाराजा अग्रसेन

विस्तार


आगरा में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती के आमंत्रण-पत्र का बृहस्पतिवार को विमोचन किया गया। इसी के साथ कर्मयोगी क्षेत्र को अग्रोहा धाम के रूप में सजाया जा रहा है।

अग्र मिलन समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की शुरुआत 13 अक्तूबर को आमंत्रण यात्रा से होगी। इसके लिए कर्मयोगी क्षेत्र को अग्रोहा धाम के रूप में सजाया जा रहा है। जनकपुरी की तर्ज पर पहली बार महल बनाया जा रहा है। 15 को सुबह 11 बजे से हवन और शाम 6 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया 18 वैश्य गोत्रों के नाम पर द्वार बनाए जा रहे हैं। नौ देवियों के स्वरूप की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, प्रमेंद्र गर्ग, हरीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय गुप्ता, ब्रज किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शुभम जिंदल, गिर्राज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हर्ष आदि मौजूद रहे |

निकली शोभायात्रा

महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि 13 अक्तूबर सुबह 8 बजे आमंत्रण यात्रा कर्मयोगी फव्वारा से निकाली गई। यात्रा ब्रज बिहार, कर्मयोगी एन्क्लेव, विमल वाटिका, अमिता बिहार, सरयू धाम, वैभव एन्क्लेव, ब्रज धाम होते हुए कर्मयोगी फव्वारा पर समाप्त हुई।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *