[ad_1]
![आगरा में बवाल: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी Many policemen injured in attack by satsang of Radha Soami Satsang Sabha in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/jana-dada-sa-cana-sanaka-na-galvana-ghata-para-bl-tha-hamal-usa-taraha-ka-dada-lkara-aae-tha-satasaga_1695563477.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की शाम राधा स्वामी सत्संग सभा के सत्संगियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। सत्संगी पूरी तैयारी के साथ आए थे। हैरान करने वाली बात यह रही कि सत्संगियों के पास वैसे ही डंडे थे जैसे चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला करते समय उपयोग किया था। उसी तरह के बनाए गए डंडों से सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोला। इसमें एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दयागबाग क्षेत्र में दो-तीन घंटों तक पुलिस व सत्संगी आमने-सामने रहे। कई बार दोनों के बीच कहासुनी हुई तो कई बार नारेबाजी हुई। इसके बाद सत्सगिंयों ने पुलिस टीम की क्षमता का आंकलन करते हुए उन पर हमला बोल दिया। सेना की ड्रेस पहने हुए महिला सत्संगी पुलिस टीम के सामने लाठियों का प्रदर्शन करती रहीं। कई सत्संगी पुरुष भी सेना की वर्दी पहने हुए पकड़े गए।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
[ad_2]
Source link